Kisi Aur Ko Tu Chahe.. Kisi Aur Ko Tu Soche.. Is Dil Ko Nahi Ye Gawara Hai.

जाने कहाँ से तुम पास आए
हुए पराए मुझ से सभी
जीने लगी है हर साँस मेरी
अब दूर जाना ना तुम कभी

 

रहे साथ अधूरापनचाहे मैं जहाँ भी रहूकही सबर मुझे न आता हैमेरी बेरंग दुनिया मेंमेरा साथ तेरा होनामुझे राहत क्यूँ दे जाता है

रहे साथ अधूरापनचाहे मैं जहाँ भी रहूकही सबर मुझे न आता हैमेरी बेरंग दुनिया मेंमेरा साथ तेरा होनामुझे राहत क्यूँ दे जाता है

 

 

किसी और को तू चाहेकिसी और को तू सोचेइस दिल को नहीं ये गवारा हैपूरकत का शरारा हैकैसा अंगारा हैतेरी तिश्नगी ने मुझे मारा हैबेवजह नहीं मिलना तेरा मेरारहनुमा रहनुमा रहनुमाबेवजह नहीं मिलना तेरा मेरारहनुमा रहनुमा रहनुमा

बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरारहनुमा रहनुमा रहनुमायादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिलदरबदर इश्क़ में तार तार हो गया दिलबेवजह नहीं मिलना तेरा मेरारहनुमा रहनुमा रहनुमाबेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा