जाने कहाँ से तुम पास आए
हुए पराए मुझ से सभी
जीने लगी है हर साँस मेरी
अब दूर जाना ना तुम कभी
रहे साथ अधूरापन
चाहे मैं जहाँ भी रहू कही सबर मुझे न आता है मेरी बेरंग दुनिया में मेरा साथ तेरा होना मुझे राहत क्यूँ दे जाता हैरहे साथ अधूरापन
चाहे मैं जहाँ भी रहू कही सबर मुझे न आता है मेरी बेरंग दुनिया में मेरा साथ तेरा होना मुझे राहत क्यूँ दे जाता है
किसी और को तू चाहे
किसी और को तू सोचे इस दिल को नहीं ये गवारा है पूरकत का शरारा है कैसा अंगारा है तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा रहनुमा रहनुमा रहनुमा बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा रहनुमा रहनुमा रहनुमाबेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा
रहनुमा रहनुमा रहनुमा यादों की कैद में गिरफ्तार हो गया दिल दरबदर इश्क़ में तार तार हो गया दिल बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा रहनुमा रहनुमा रहनुमा बेवजह नहीं मिलना तेरा मेरा